जानिए Dilip Joshi को एक एपिसोड के मिलते हैं कितने लाख | Jethalal salary

टीवी का सबसे पुराना कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने हाल में 3100 एपिसोड पूरे किए हैं और पिछले 13 साल लगातार लोगों की पसंद बना हुआ है. शो की तरह इसके हर एक किरदार काफी पॉपुलर हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस शो में जेठालाल गड़ा का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी प्रति एपिसोड कितनी फीस लेते हैं? आइये, हम आपको बताते हैं. शो में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपए लेते हैं. वह शो के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. दिलीप जोशी सलमान खान और शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. For more Blog Follow my Blogspot Suryanshsk Blog Follow me on YOUTUBE : Tech suryanshsk Instagram: Suryanshsk